रायपुर
राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. जहां रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिली है. लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस की जांच में शव के पास से मृतक का आधार कार्ड मिला है।
आधार कार्ड के अनुसार मृतक वैष्टव राम पार्टी गरियाबंद जिले के घूंगियामुड़ा का निवासी था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। शुरूआती जांच में पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।