मुजफ्फरपुर: शादी से पहले होने वाली दुल्हन का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखने के बाद लड़के ने विवाह से इनकार कर दिया. मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र का है. लड़के की इस बात को सुनकर लड़की के पिता को हार्ट अटैक आ गया. लड़के पक्ष की ओर से बारात नहीं लाई गई. घटना 10 मार्च की है. 10 तारीख को बारात आनी थी. इस मामले में लड़की पक्ष के लोगों ने कुढ़नी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
अब समझें पूरा मामला
मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. लड़की का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लड़के की ओर से शादी से इनकार करने के बाद लड़की के गांव वालों ने पंचायत करके लड़के वालों के साथ बातचीत की. इसके बाद दोनों पक्ष की रजामंदी के बाद अगले दिन दोनों की शादी हो सकी.
लड़की की शादी कुढ़नी थाना क्षेत्र के बगल के ही गांव के एक लड़के से तय हुई थी. लड़की के परिवार वालों का कहना है कि शादी से पहले गांव के ही एक लड़के ने अपने दो मामा के साथ मिलकर उनकी लड़की की अश्लील वीडियो वायरल किया था. लड़के पक्ष के कई लोगों को उसमें टैग कर दिया गया था. इसके बाद लड़के के परिवार वालों ने भी 10 तारीख को होने वाली शादी को कैंसिल कर दिया. बारात लेकर नहीं आए. पता चलने के बाद लड़की के पिता को हार्ट अटैक आया.
दो लोगों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ
पंचायत बुलाई गई और फिर 11 मार्च को दोनों की शादी कराई गई. शादी के बाद लड़की अपने ससुराल चली गई. लड़की के पिता का इलाज अस्पताल में जारी रहा. स्थिति में सुधार की बात कही जा रही है. कुढ़नी थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. वायरल वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.