अंबिकापुर । एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना अंबिकापुर-प्रतापपुर रोड की बतायी जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
घटना अंबिकापुर-प्रतापपुर रोड में सकालो के पास की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में जा रहे थे, तभी युवक ट्रक की चपेट में आ गये, हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इधर, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना में बाइक भी बूरी तरह से चकनाचूर हो गयी। हादसे के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप है कि आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रही है, लेकिन प्रशासन ने इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया है।