कोण्डागांव
आज कोंडागांव पुलिस ने रेप के फरार आरोपी को ओडिशा के सरहदी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल को पीडि़ता ने थाना बड़ेडोंगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में उसके पति के परिवार के सदस्य की पत्नी अपने घर रहने बुलाई और बताई कि वो काम से कांकेर जा रही है, दो दिन घर आकर रहना, बच्चों के लिये टिफिन और खाना बनाकर खिलाना बोली। जिससे प्रार्थिया 2 दिन के लिए उसके घर गई थी। उसी रात दोनों बच्चों के सोने के बाद अचानक पीडि़ता के कमरे में आकर आरोपी ने पीडि़ता के साथ रेप किया
पीडि़ता के मना करने के बाद भी पीडि़ता के साथ रेप किया है। उसी वर्ष पुन: आरोपी की पत्नी अपने मायके रांधना गई थी, तब भी पीडि़ता बच्चों के लिये खाना बनाने उसके घर गई थी, उस समय भी आरोपी ने पीडि़ता के साथ रेप किया और घर वालों को बताने पर पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर थाना बड़े डोंगर में धारा 376, 2ढ, 506 भादवि भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर लगातार आरोपी की पता तलाष की जा रही थी