नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थेप्पाकडू हाथी शिविर में अपने दौरे के दौरान हाथी को गन्ना खिलाते नजर आए. पीएम मोदी ने यहां कैमरे से कई तस्वीरें क्लिक कीं. हाथी को अपने हाथों से गन्ना खिलाया और दूसबीन की मदद से नजारों का लुत्फ उठाया.
Spent the morning at the scenic Bandipur Tiger Reserve and got a glimpse of India’s wildlife, natural beauty and diversity. pic.twitter.com/X5B8KmiW9w
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया. दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू लुक की तस्वीर सामने आई. जिसमें वह एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट हाथ में लिए हुए हैं और ब्लैक हैट, खाकी पैंट, प्रिंटेड टी-शर्ट और काले रंग के जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. PMO की तरफ से यह तस्वीर शेयर की गई,