नई दिल्ली
उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद को एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा चुका है। मीडिया से बातचीत के क्रम में अतीक ने कहा कि माफियागिरी तो कब की खत्म हो चुकी है। अब तो बस रगड़ा जा रहा है। परिवार के लोगों को फंसाए जाने की बात कही
बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है। अतीक को 26 मार्च को भी प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के लिए साबरमती से प्रयागराज लाया गया था। तब 2006 के उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक को उम्र कैद की सजा स़ुनाई गयी थी।