धमतरी। जिले के अलग-अलग ब्लॉक में कोरोना के मरीज रोजाना मिल रहे हैं। बुधवार को फिर एक बार नगरी में सर्वाधिक 20 केस मिले। इसके अलावा कुरूद और मगरलोड से एक-एक मरीज मिले। इस तरह से 22 नए मरीजों के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 54 हो गई है।
नगरी में मिले केस में नगरी वार्ड क्रमांक 1 और 10, खम्हरिया, छिपली, सांकरा, कल्लेमेटा हरदीभांठा, उमरकोट, फरसिया, कौहाबाहरा, खरखाभरी, गहना सियार, पाइकभाटा बेंदरापानी कारीपानी है। 54 एक्टिव मरीजों में गुजरा ब्लॉक से चार, कुरूद से पांच, मगरलोड से छः, नगरी से 36 और शहर से चार है। बुधवार को 516 लोगों की जांच हुई थी।