कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली *नालसा* के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी एल कटकवार से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जिले में संप्रेक्षण एवं किशोर गृह समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्ष शीतल निकुंज,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम में संदीप सिंह बिसेन परिवीक्षा अधिकारी सह नोडल किशोर न्याय बोर्ड,ओम प्रकाश जोशी पैनल अधिवक्ता,रमाकान्त दुबे की संयुक्त टीम द्वारा जिसके परिपालन में दिनांक को 19/4/23 को अध्यक्ष शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के नेतृत्व में महिला बाल विकास द्वारा संचालित स्रोत सामाजिक शहरी ग्रामीण बाल गृह (बालक),दर्री का औचक निरीक्षण किया गया,जहा निवासरत बालकों से उनके दैनिक दिनचर्या,उपलब्ध व्यवस्थाओं,शैक्षणिक सुविधाओं, संस्था को प्राप्त आर्थिक अनुदानों सहित संस्था के सम्पूर्ण कक्षो का निरीक्षण कर निवासरत बालकों से पृथक पृथक व्यक्तिगत जानकारी लेते हुए संस्था में स्वच्छता एवं खानपान बालक ग्रृह मे उपस्थित बच्चों से उनके दिनचर्या के संबंध में जानकारी ले मूल्यांकन किया गया।
बताते चलें निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारी अध्यक्ष शीतल निकुंज द्वारा मौजूद सुविधाओं बौद्धिक मानसिक विकास के उद्देश्य किए जा रहे कार्यों नवाचार से कलात्मक अध्ययन नृत्य गीत संगीत के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट निष्कर्ष सहित छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के माध्यम बिलासपुर को प्रेषित किए जाने के निर्देश संस्था संचालक को दिए।