मुंगेली. विश्व प्रसिद्ध हिंदी कविताओं के युवा सम्राट डॉ. कुमार विश्वास का मुंगेली में होने वाले कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति की ओर से तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. फ्रेंड्स क्लब और द ग्रेट चेम्बर के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम 30 अप्रैल को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा. कार्यक्रम के संयोजक मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. कार्यक्रम में 40 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री एवं राज्य के अन्य नेताओ का जमावड़ा लगेगा. इसे लेकर आयोजन समिति द्वारा उनके नेतृत्व में आमंत्रण भी दिया जा चुका है.