मुंबई
जिया खान आत्महत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अभिनेता सुरज पंचोली को बरी किया. 10 साल बाद आज जिया खान मामले पर फैसला आया है. जिया 3 जून 2013 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं. उनकी मौत ने इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया था.
32 साल के सूरज पंचोली का फिल्मी बैकग्राउंड है. वे आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं. सूरज के दादा राजन पंचोली फिल्ममेकर थे. सूरज जिया खान के साथ रिलेशनशिप में थे. जिया की सुसाइड में जब सूरज का नाम आया तबसे लोग उन्हें जानने लगे थे. वे फिल्मों में काम करते हैं. 2015 मे फिल्म हीरो से उन्होंने डेब्यू किया था. सलमान खान ने सूरज को लॉन्च किया था. एक्टर की डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद वे टाइम टू डांस, सैटेलाइट शंकर में दिखे. लेकिन दोनों ही मूवीज नहीं चलीं. उनकी अपकमिंग फिल्म हवा सिंह है. सूरज ने एक्टिंग डेब्यू से पहले गुजारिश और एक था टाइगर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.