यूपी। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है
नेहा सिंह राठौर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को लेकर गाया गया गाना भी विवादों में रहा था. इस गाने में विश्वविद्यालय की छात्र संघ की राजनीति पर तंज कसा गया था, जिसका वहां के छात्रनेताओं और छात्रों ने विरोध किया था. छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर को ज्ञापन देकर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर की मांग भी की थी.
वही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से पहले नेहा सिंह राठौर के गाने यूपी में का बा ने जमकर हंगामा मचाया था. सोशल मीडिया से लेकर वोटरों की जुबान तक, ये गाना छाया रहा. इतना ही नहीं, बीजेपी सांसद रवि किशन ने तो बकायदा इसके जवाब में ‘यूपी में सब बा’ गाना गया.
अब नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा का सीजन 2 रिलीज किया है जिस पर उन्हें नोटिस मिल गया है.