मां-बेटी के रिश्ते से मजबूत रिश्ता दुनिया में शायद कोई और नहीं होता, एक बेटी के लिए उसकी मां उसकी दोस्त भी होती है। अपनी लाइफ की सारी बातें, सारी समस्याएं एक बेटी मां से ही सबसे पहले शेयर करती है। मां भी खुद सारी तकलीफ झेलकर बेटी को सारी खुशियां दिलवाने की हर कोशिश करती है। वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें मां को कुमाता ही कहेंगे। इस मां ने अपनी ही बेटी का घर उजाड़कर उसपर अपना घर बसा लिया है
जानें पूरा मामला
लॉरेन वॉल ने एयरपोर्ट पर काम करने वाले पॉल व्हाइट से तब शादी की थी, जब वो मात्र 19 साल की थी। इस शादी में उसकी मां, जो अब 55 साल की हो गई है, ने जमकर पैसा लगाया था। लॉरेन को अपने सपने के सहजादे के साथ उसी तरफ शादी करने का मौका मिला, जिसका उसने हमेशा से सपना देखा था। शादी के बाद लॉरेन ने अपने हनीमून पर अपनी मां को भी इन्वाइट कर लिया, तीनों सास, दामाद और बेटी डिवॉन में दो हफ्ते के लिए हनीमून पर चले गए, वहां से लौटने के बाद ही पॉल और लॉरेन के बीच तनाव देखने को मिलने लगा, जल्द ही पॉल ने लॉरेन को तलाक दे दिया।