दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक के बीजू जनता दल ने उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने की घोषणा की है. बीजेडी ने बुधवार को कहा कि भारत की राष्ट्रपति देश की प्रमुख हैं. संसद भारत के 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. दोनों संस्थान भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक हैं और भारत के संविधान से अपना अधिकार प्राप्त करते हैं.
पार्टी ने आगे कहा कि उनके अधिकार और कद की हमेशा रक्षा होनी चाहिए. बीजेडी का मानना है कि ये संवैधानिक संस्थाएं किसी भी मुद्दे से ऊपर होनी चाहिए. जो उनकी पवित्रता और सम्मान को प्रभावित कर सकता है. इस तरह के मुद्दों पर बाद में हमेशा बहस हो सकती