मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एसिड फेंक कर महिला को घायल करने वाले सनकी प्रेमी को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार प्रेमी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह शादी के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन वह महिला मान नहीं रही थी। इस वजह से गुस्से में आ कर उसने घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एसिड जैसा समान भी बरामद किया गया है। पुलिस पता लगा रही है कि वह एसिड कहां से ला था और उसके इस कार्य में कौन-कौन शामिल था।
दरअसल, घटना रविवार की रात चकिया थाना क्षेत्र की है। जहां पति रमन प्रसाद (40), पत्नी शिला देवी (32), बेटा पवन कुमार (12) और बेटी रिया कुमारी (3) घर के बरामदे में सो गए। रात करीब 12 बजे आरोपी सनकी प्रेमी महेश भगत घर के पीछे से सीढ़ी लगा कर घर की छत पर चढ़ गया। ऊपर से ही सभी के ऊपर एसिड फेंक कर फरार हो गया। अपने ऊपर एसिड गिरते ही सभी चीखने चिल्लाने लगे। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में पीड़ितों से जानकारी ली। इसके बाद सभी को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया
एसिड अटैक से पीड़ित महिला ने बताया कि वह पिपरा कोठी की रहने वाली है। लेकिन बीते दस सालों से चकिया में रह रही है। उसका पति मजदूरी का काम करता है और सनकी प्रेमी महेश भगत उसके पति का लेबर ठेकेदार है। काम के सिलसिले उसकी मुलाकात पीड़िता के पति रमन से हुई। उसी समय उसके बड़े बेटे की सड़क दुर्घटना हो गई। इलाज के लिए महेश भगत ने पांच हजार रुपये दिए। उसके बाद से वह पैसा वापस करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के पास पैसा नहीं था। महेश भगत ने इसका फायदा उठाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। दिन में पीड़िता का पति काम पर चला जाता था