नई दिल्ली। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश के कारण सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। टमाटर के बाद अब फूल गोभी, तोरई, शिमला मिर्च और बीन्स ने भी शपथ लगा दिया है। आढ़ती मान रहे हैं कि इस बार महंगी सब्जी का दौर लंबा चलेगा। एशिया की सबसे बड़ी मंडी कही जाने वाली आजादपुर में हर रोज औसतन 30 से 40 ट्रक टमाटर आता था, जिसकी आवक अब 20 के आसपास रह गई है। अन्य मंडियों का भी यही हाल है।
आजादपुर मंडी के आढ़ती जय किशन कहते हैं कि देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, खेतों से सब्जी की कटाई होने से लेकर ट्रक में लोडिंग भी नहीं हो पा रही है।
सामान्य तौर पर हर साल भारी बारिश जुलाई के अंत तक जाकर होती थी। उस वक्त पर शिमला और पंजाब के कुछ हिस्सों में नई फसल आनी शुरू हो जाती थी, जिससे जुलाई के अंत से 20 अगस्त के आसपास तक ही सब्जियों के दाम बढ़ते थे। इस बार 20 जून से ही मैदान और पहाड़ी क्षेत्र में बारिश हुई है, जिससे गर्मी की पुरानी और बरसात में तैयार होने वाली नई फसल को नुकसान हुआ है। अगर यह हालात रहे तो इस बार दो महीने तक सब्जी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिलेगी।
टमाटर के कारोबारी अनिल मल्होत्रा कहते हैं कि अब सिर्फ शिमला और बैंगलुरू के कुछ हिस्सों से टमाटर आ रहा है। हर रोज औसतन 20 ट्रक आजादपुर में आ पा रहे हैं। बाकी दिल्ली की अन्य मंडियों में भी जा रहे हैं। बीते वर्ष और सामान्य दिनों के मुकाबले यह आवक आधी रह गई है। मंडी में 25 किलोग्राम का कैरेट दो हजार रुपये से अधिक में बिक रहा है। उसमें करीब दो से ढाई किलो टमाटर खराब हो जाता है। इस तरह से मंडी में ही टमाटर की कीमत 80-90 रुपये प्रतिकिलो पड़ रही है।
26 जून तक सफल स्टोर पर टमाटर की कीमत 59 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो एक जून को बढ़कर 99 रुपये हो गई और पांच जुलाई (बुधवार) को यही कीमतें बढ़कर 129 रुपये तक पहुंच गई। इस तरह से टमाटर की कीमतें में बीते 10 दिन तके 70 रुपये की तेजी आई है, जबकि फुटकर बाजार में यह तेजी उससे ज्यादा की है। क्योंकि फुटकर बाजार में टमाटर 160-180 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। टमाटर के साथ ही तोरई, फूल गोभी, बीन्स, शिमला मिर्च की कीमतें 100 रुपये प्रतिकिलो के पार है। इन चारों सब्जियों की कीमत बुधवार को सफल स्टोर 109 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
सब्जी के दामों में बढ़ोतरी
सब्जी- सफल- फुटकर- मंडी भाव
टमाटर 129 160-180 80-90
भिंडी 59 70-90 40-45
गोभी 109 100-120 60-70
लौकी 49 50-60 35-40
तोरई 109 110-120 70-80
अदरक 339 330-380 160-220
करेला 59 60-70 40-45
प्याज 31.90 30-40 15-22
आलू 29.90 25-30 12-15
बीन्स 109 100-120 65-75
शिमला 109 100-110 60-70
टिंडा 89 80-100 40-50