जशपुर। जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम गारीघाट की जंगल में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव के पास कुल्हाड़ी पड़ा हुआ है, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि शनिवार की सुबह बस्ती से कुछ दूर जंगल में ग्रामीण का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। ग्रामीण की लाश के पास एक कुल्हाड़ी भी मिली है। एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि ग्रामीण की शिनाख्त हो गयी है। मृतक फरसाबहार थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि मृतक गारीघाट का रहने वाला है और उसका नाम जयराम 59 वर्ष है।