दुर्ग। जिले के भिलाई नगर निगम क्षेत्र के नेहरू नगर जोन के जल विभाग के गार्ड ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि मृतक हीरालाल बेहरा 52 वर्ष जल विभाग में गार्ड की नौकरी करता था और वहीं सर्वेंट क्वार्टर में रहता था। बुधवार दोपहर को खाना खाकर वो ड्यूटी पर गया था। शाम को कंचन जब पंप हाउस पति का नाश्ता लेकर पहुंची तो देखा कि वहां लोग भाग रहे हैं। पूछने पर उन्होंने बताया कि हीरालाल ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी कंचन बेहरा ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं।
इसमें एक बेटी की शादी 20 जून को उड़ीसा से करके वो लोग लौटे थे। बेटी की शादी होने के बाद से हीरालाल काफी खुश था। कह रहा था कि बेटी के हाथ पीले कर दिए अब टेंशन खत्म हैं। दो बेटे हैं उन्हें पाल लेंगे। कंचन का कहना है कि उसके दो बेटे हैं अब वो कैसे उन्हें पालेगी। फिलहाल स्मृति नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।