नई दिल्ली: IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कल दूसरे टेस्ट का पहला मुकबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत करते हुए एक बार फिर से वेस्टइंडीज को विकटों के लिए तरसा दिया. कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि दोनो ही शतक नहीं लगा सके. अर्धशतक बनाकर ही आउट हो गए. रोहित के बल्ले से 80 और जायसावल के के बल्ले से 57 रन निकले. हालांकि अभी कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. और शतक के नजदीक जाते जा रहे हैं. कोहली तो रन बना रहे हैं पर एक बड़ा खिलाड़ी रन के लिए तरस रहा है. और अब शायद ही टीम उसे जगह दी जाए.
अजिंक्य रहाणे लगातार हो रहे हैं फेल हम बात कर रहे हैं टीम के बड़े बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की. कल दूसरे टेस्ट के पहले दिन जब भारत के विकेट गिर रहे थे. तब अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए. पर फिर से कल अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश रह गया. अब लग रहा है कि अजिंक्य रहाणे को आगे के लिए शायद ही टीम में मौका दिया जाए. अजिंक्य रहाणे कल सिर्फ टीम के लिए 8 रन का ही योगदान दे सके.
पहले टेस्ट में भी रहे थे फेलवेस्टइंडीज के साथ पहले मुकाबले में भी अजिंक्य रहाणे मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके थे. टीम के लिए सिर्फ 3 रन ही बना सके. हालांकि टीम इंडिया ने शआनदार तरीके से ये मुकाबला अपने नाम किया था. 141 रन के साथ एक पारी से मैच जीते थे. लेकिन अजिंक्य रहाणे के लिए लग रहा है कि शायद अब चांस सलेक्टर्स और मौका नहीं दोने वाले हैं, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां मुकाबलाभारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज का पहला भारी है.
इन 99 टेस्ट मैचों में से 30 वेस्टइंडीज ने जीते हैं जबकि 23 में भारत को जीत मिली है. जबकि 46 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. हालांकि, पिछले तकरीबन 21 सालों से वेस्टइंडीज को टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं हुई है.