बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एडिटर संजय वर्मा का निधन हो गया है। बता दें कि बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने एडिटिंग का काम किया था। ऐसे में संजय वर्मा की अचानक हुई मौत से सभी लोग सदमे में हैं। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल फिल्म एडिटर संजय वर्मा की मौत का कारण सामने नहीं आ पाया है।
बता दें कि संजय वर्मा एक समय पर एक्टर और फिल्म मेकर राकेश रोशन के फेवरेट एडिटर रहे हैं। ऋतिक रोशन की कई फिल्मों को संजय वर्मा ने ही एडिट किया था। अपने शानदार काम की वजह से दिवंगत संजय वर्मा कई बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ही फिल्म छेलो शो को भी एडिट किया था, जिसने हाल में ही नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है।