*झारखंड:-* 09-10, 2010-11 में चाईबासा में करीब 28 करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाला हुआ है. इसे लेकर चाईबासा में पुलिस ने 14 एफआईआर दर्ज की थी. बाद में एसीबी ने मामले में भी पीइ दर्ज कर अनुसंधान भी शुरू किया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. चाईबासा में इस तीन वित्तीय वर्षों में मनरेगा कार्यों में अग्रिम राशि का भुगतान तो कर दिया गया था, लेकिन कोई काम धरातल पर नहीं हुआ था. उस समय चाईबासा के डीसी के श्रीनिवासन थे. बता दें कि चाईबासा में मनरेगा घोटाला की जांच को लेकर प्रार्थी ने वर्ष 2013 में जनहित याचिका दाखिल की थी, बाद में कोर्ट ने इस मामले को निष्पादित कर दिया था.