खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पुलिस कर्मियों की कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही मौके पर दो सब इंस्पेक्टर सहित आरक्षक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सनावद थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि हादसा आज सुबह बडूद गांव के पास हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।