नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार (2 सितंबर) को श्रीलंका के पल्लेकेल स्टेडियम में खेला जा गया. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ. दोनों टीमें 4 साल बाद वनडे फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलने उतरीं. मगर इस मुकाबले में बारिश विलेन बनती नजर आई. खासकर भारतीय टीम के लिए. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद बारिश ने दो बार खेल में खलल डाली.
इसके बाद जब मैच शुरू हुआ, तब टीम इंडिया ने विकेट गंवाए.
इस तरह भारतीय टीम ने 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सभी सस्ते में आउट हुए. इसके बाद ईशान किशन ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनशिप की. ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 सिक्स शामिल रहे. इनके अलावा पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने 1 छक्का और 7 चौके जमाए. ईशान और पंड्या ने दमदार पारी जरूर खेली, लेकिन दोनों ही शतक से चूक गए. आउट होने से पहले दोनों ने भारतीय स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था.
ईशान किशन की यह वनडे में छठी फिफ्टी है, लेकिन पिछले 4 मैचों से उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है. ईशान की लगातार चौथे वनडे मैच में यह चौथी फिफ्टी है. उन्होंने एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 फिफ्टी जमाई थी. अब पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी फिफ्टी जमाई. ईशान और पंड्या की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने मैच में 266 रन बनाए.
पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रउफ का जादू ही चला. आफरीदी ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि हारिस ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए. एक सफलता नसीम शाह को मिली. इस मुकाबले में क्रिकेट फैन्स को भारतीय बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.
10 ओवरों के अंदर ही भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया. 4.2 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 15 रन था और रोहित शर्मा दो चौके लगाकर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे. मगर इसके बाद मैच में बारिश का खलल आया. कवर्स हटने के बाद चौथी ही गेंद पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने रोहित को बोल्ड कर दिया. इसके बाद सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली (4) को बोल्ड कर शाहीन ने भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया.