लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे विपक्षी दलों के महागठबंधन (I.N.D.I.A) के लिए आज बड़ी परीक्षा है. आज 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव बीजेपी, टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के लिए बड़ी परीक्षा साबित होने वाला है. यहां से भाजपा ने 2021 में कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान जगन्नाथ रॉय की पत्नी तापसी रॉय को मैदान में उतारा था।
उत्तराखंड के बागेश्वर में 188 बूथों पर मतदान जारी है. बागेश्वर विधानसभा सीट पर कुल 1,18,311 मतदाता है. इनमें 60,028 पुरुष और 58,283 महिला वोटर शामिल हैं. इस उपचुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। श्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी जिले के ढुगपुरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू ।
केरल के पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर मतदान जारीआज केरल के पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमान चंडी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ और एलडीएफ के बीच मुकाबला है