रायपुर
छत्तीसगढ़ को बड़ी उपलब्धी मिली है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में आदिवासी महिलाओं और पुरुषों द्वारा तैयार की जाने वाली ढोकरा आर्ट (बेल मेटल आर्ट) का G20 समीट में प्रदर्शन होगा। राजधानी दिल्ली में होने वाले G20 के क्राफ्ट बाजार में स्थान मिला है। बता दें की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपन में क्रॉफ्ट बाजार लगेगा, जिसमें बिक्री सह प्रदर्शन स्टॉल में ढोकरा कला की झलक दिखेगी।
दरअसल, ढोकरा आर्ट को बेल मेटल आर्ट भी कहा जाता है। बस्तर के पारंपरिक शिल्पकला में बेल मेटल आर्ट अहम स्थान रखता है। यही वजह है कि देश विदेश में इस कला को पसंद करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, इस कला के पितामह कहे जाने वाले कोंडागांव जिले के शिल्पकार जयदेव बघेल कई अंतरराष्ट्रीय मंच पर लोहा मनवा चुके हैं, और उन्हें कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।