नई दिल्लीः भारतीय ऑटो सेक्टर में भी अब डीजल और पेट्रोल रहित वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट का देखने को मिल रही है। हर कोई डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की खरीदारी करना चाहते हैं, जिनकी खरीदारी करना पसंद नहीं कर रहे हैं। अब तो हर किसी की इच्छा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की होती है।आप ऑटो मार्केट में देख सकते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल जमकर हो रही है, जिसका असर बड़े स्तर पर देखा जा रहा है। दूसरी ओर सरकार अब डीजल वाली गाड़ियों पर टैक्स की दरों में बंपर बढ़ोतरी कर सकती है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है।माना जा रहा है कि सरकार किसी भी दिन डीजल वाहनों पर 10 फीसदी टैक्स बढ़ाने का काम कर सकती है, जिससे आम लोगों की जेब पर काफी असर पड़ेगा।
इतना ही नहीं टैक्स को लेकर केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयानकेंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल इंजन वाली गाडि़यों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने के सवाल पर बड़ी बात कही है। नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से डीजल इंजन वाली गाड़ियों के उत्पादन में कमी करने की गुजारिश कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एक्स ट्विटर पर कहा कि डीजल जैसे खतरनाक ईंधन की वजह से प्रदूषणा का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे कम करने और 2070 तक कार्बन नेट जीरो की प्रतिबद्धता और ऑटोमोबाइल की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए यह बहुत ही आवश्यक है।हम स्वच्छ और ग्रीन वैकल्पिक ईंधन की दिशा में जाने के लिए कदम उठाएं और उन्हें अपनाने की जरूरत होगी। इसके साथ ही ये ईंधन आयातित ईंधन के विकल्प साबित होंगे।