: छोटी बचत वाले लोगों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) एक अच्छा निवेश विकल्प है. फिलहाल सरकार इस पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी भारतीय इस योजना की तरह अपना पीपीएफ खाता (पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट) सिर्फ 100 रुपये में खोल सकता है. इसमें सालाना न्यूनतम 500 रुपये जमा करने का प्रावधान है.पीपीएफ खाते में सालाना न्यूनतम 500 रुपये जमा करना अनिवार्य है.
इसमें एक व्यक्ति एक साल में डेढ़ (1.5) लाख रुपये तक जमा कर सकता है. इसका लॉक इन पीरियड 15 साल है. इसे आप किसी बैंक या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी खुलवा सकते हैं.जानकारों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति सही तरीके से इसमें पैसा जमा करता है तो उसे अधिकतम लाभ मिल सकता है. पीपीएफ के नियमों के मुताबिक, अगर कोई महीने की शुरुआत की 5 तारीख तक पैसा जमा करता है तो उसे पूरे महीने का ब्याज मिलता है.इसमें पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट) की मैच्योरिटी राशि और उसके निवेश दोनों पर ब्याज दिया जाता है.
इसके अलावा इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है. अगर कोई भी व्यक्ति सही योजना के साथ पीपीएफ में निवेश करता है तो वह आसानी से करोड़पति बन सकता है.मान लीजिए कि, कोई व्यक्ति 30 साल की उम्र में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) खाता खोलता है और 30 साल तक सालाना 1.50 लाख रुपये का निवेश करता है, तो मौजूदा पीपीएफ ब्याज दर के अनुसार, उसे 1.5 (डेढ़) लाख रुपये मिलेंगे. उम्र 60 साल) करोड़ों रुपए से ज्यादा मिलेंगे.अगर कोई निवेशक 30 साल (1.5×30) में 45 लाख रुपये जमा करता है और उसे ब्याज के रूप में लगभग 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. यानी मैच्योरिटी पर उन्हें 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा मिल सकते हैं.