नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। हरमन सेना ने क्रिकेट के खिताबी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 19 रनों से मात देकर भारत को टूर्नामेंट में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है।
भारत ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 116 रन का स्कोर खड़ा किया था, जबकि श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। छोटा लक्ष्य होने की वजह से एक वक्त लग रहा था कि श्रीलंका उलटफेर करने में कामयाब रहेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना बॉलिंग का उसके पास कोई जवाब नहीं था। तितास साधु ने 3 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट झटके।
इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को पहला झटका 16 रनों पर लगा। युवा ओपनर शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर सुगंदिका कुमारी की गेंद पर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला। दोनों टीम को हाफ सेंचुरी के पार पहुंचा दिया। मंधाना हालांकि हाफ सेंचुरी के करीब थीं कि रनवीरा की गेंद पर प्रबोधिनी के हाथों लपकी गईं। उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का के दम पर 46 रन बनाए।