नई दिल्ली: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही यह भी बताया है कि दक्षिणी महाराष्ट्र और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के इलाकों में भी एक लो प्रेशर एरिया यानी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, इस समय कई इलाकों से मॉनसून की भी वापसी हो रही है। अगले दो से तीन दिनों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों से और राजस्थान व गुजरात के कुछ इलाकों से मॉनसून की वापसी हो जाएगी।
विभिन्न राज्यों से मॉनसून की हो रही विदाई के बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि पूर्वी भारत के सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा में एक से चार अक्टूबर तक जोरदार बारिश होने वाली है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार में भी एक से पांच अक्टूबर यानी कि अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश होगी।
अंडमान और निकोबार द्वीप में एक, चार और पांच अक्टूबर को भारी बारिश होगी। नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो असम, मेघालय में एक से पांच अक्टूबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में एक, तीन और चार अक्टूबर और अरुणाचल प्रदेश में तीन और चार अक्टूबर को भारी बरसात हो सकती है। पश्चिमी भारत के राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा, साउथ मध्य महाराष्ट्र में एक अक्टूबर को तेज बरसात देखने को मिलेगी।