दौसा। महवा विधायक ओमप्रकाश हुडला ने जूतों की पॉलिश करके मेहनताना भी लिया और अपने कार्यकर्ताओं और ग्राहकों से मिला मेहनताना भी मोची दुकानदार को दिया। विधायक ने कहा जातिगत भेदभाव मिटाना मेरी प्राथमिकता है। विधायक हुडला ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं को अपना भगवान मानता हूं। उन्हें साथ ही भाग्य विधाता भी मानता हूं। विधायक हुडला ने कहा आम आदमी गरीब मजदूर के साथ मैं चौबीस घंटे खड़ा हूं, उनके लिए सदैव तत्पर और उपलब्ध हूं, इसलिए आज मैंने इन लोगों के बूट पॉलिश करके इनका सम्मान किया है।
विधायक हुडला ने किया झंडारोहणआज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विधायक ओमप्रकाश हुडला ने महुआ जिला अस्पताल के सामने 100 मीटर लंबे विशाल तिरंगे का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तिरंगे से प्रत्येक भारतीय नागरिक की देशभक्ति की भावना जुड़ी हुई है। इसलिए हमें भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए देश को आगे बढ़ाना है।
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ओमप्रकाश हुडला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य क्षेत्र में जातिगत भेदभाव मिटाना है। क्षेत्र में कई लोग जातियों में बांटकर राजनीति करते हैं, वह गलत है। महुआ में आज शांति और भाईचारे से सभी लोग आपसी प्रेम के साथ रह रहे हैं। मेरे लिए महुआ विधानसभा क्षेत्र की आम जनता समान है।