पलवल। मंगलवार को नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल जाते समय युवकों ने उसके जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश भी की। जब उसने विरोध किया तो उसके कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। कैंप थाना पुलिस ने 2 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। दो-तीन माह पहले वह और उसकी बेटी खाना खाने के बाद घर के समीप रास्ते में घूम रहे थे। उसी दौरान वहां हेमंत नामक युवक आया और उसकी बेटी को जबरन पकड़कर अपने चाचा के घर में ले गया। बाद में उसने अपनी बेटी को उसके चंगुल से छुडाया। 28 सितंबर को वह अपनी बेटी को स्कूल लेकर जा रही थी तो रास्ते में हेमंत व उसका साथी निखिल बाइक पर होकर आया और जबरन उसकी बेटी को बाइक पर बैठाने लगा। उसकी बेटी ने विरोध किया तो आरोपियों ने जबरदस्ती करते हुए उसकी बेटी के कपड़े फाड़ दिए। जब उनका विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की और गाली-गलौज की। झगड़े का शोर सुनकर वहां कुछ लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी उन्हें धमकी देकर मौके से फरार हो गए।कैंप थाना पुलिस ने 2 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।