नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्थित डंजो की स्थिति हर बीतते दिन के साथ खराब होती जा रही है. इस कंपनी में रिलायंस रिटेल सबसे बड़ी स्केटहोल्डर है और उसके पास डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी है.
क्विक कॉमर्स एवं लॉजिस्टिक्स कंपनी डंजो में हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. एक के बाद एक टॉप लेवल के अधिकारी कंपनी छोड़ते जा रहे हैं और दूसरी ओर फंडिंग की कमी चलते कर्मचारियों को सैलरी के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. बीते दो महीनों के भीतर ही कंपनी के को-फाउंडर समेत चार अधिकारियों ने नौकरी छोड़ दी है, जबकि एक और अधिकारी के बाहर जाने की खबर सुर्खियों में है. इस कंपनी में एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की रिलायंस की बड़ी हिस्सेदारी है. इसके साथ ही इसमें गूगल ने भी निवेश किया है.
रिलायंस के पास 26% हिस्सेदारी
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्थित डंजो की स्थिति हर बीतते दिन के साथ खराब होती जा रही है. इस कंपनी में रिलायंस रिटेल सबसे बड़ी स्केटहोल्डर है और उसके पास डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, फंडिंग की कमी से जूझ रहे इस स्टार्टअप की ओर से रकम जुटाने के लिए निवेशकों से बातचीत का दौर जारी है और रिलायंस भी इसमें मदद कर रही है. हालांकि, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पहले से बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी ने अपना इन्वेस्टमेंट और बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है.