यूपी। वृंदावन स्थित विष्णु महाराज के आश्रम से विष्णु विनोदम महाराज क्रिया योगी ने पूरे विश्व में भूकंप आने की भविष्यवाणी की है जो आगामी 13, 14, 15 अक्टूबर को अमेरिका, ब्राजील, पाकिस्तान, नेपाल, ईरान, भारत में भारी तबाही और भूकंप के झटके आएंगे।
ऐसी भविष्यवाणी करने वाले वृंदावन के रहने वाले विष्णु विनोदम महाराज क्रिया योगी स्पष्ट रूप से भविष्वाणी की है. आगे भगवान की यह लीला हम 13 , 14 , 15 को अपने आंखों से देखेंगे उनका यह भी कहना है कि 2024 में कुछ बड़ी घटना हो जाएगी जो मानव जाति के लिए खतरनाक और हानिकारक होगी तथा मानव जाति को हिला कर रख देगी। उनका यह भी मानना है कि भारत विश्व गुरु बन का उभरने वाला है बहुत जल्द 2025 या 26 में।