काठमांडू : फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजरायल पर हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई है। इस खबर की पुष्टी नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कर दी है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजराइल में दस नेपाली छात्र मारे गए हैं। इसके अलावा चार अन्य घायल हो गए हैं।
इससे पहले हमास ने इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए जिसमें लगभग 700 इजरायली लोगों की मौत हो गई है, वहीं इजरायल की जवाबी कार्रवाई में में गाजा में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गाजा में लगभग 123,000 लोग विस्थापित होकर आश्रय स्थलों में रह रहे हैं।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायल में हमास के हमले में 10 नेपाली नागरिकों की जान चली गई। बयान में कहा गया है कि गाजा पट्टी के पास के इलाके किबुत्ज़ अलुमिम में एक खेत में काम कर रहे 17 नेपाली नागरिकों में से दो सुरक्षित बच गए, चार घायल हो गए और एक अभी भी लापता है।