रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने कटघोरा से प्रेमचंद पटेल जबकि रायगढ़ से पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह भाजपा ने जनता कंग्रेस के बागी नेता धर्मजीत सिंह को तखतपुर से टिकट दिया है। सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। यह एक बार फिर से जोगी परिवार को जूदेव की चुनौती मिलने जा रही है। यहाँ भाजपा ने प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को टिकट दिया है तो वही यहाँ से जनता कांग्रेस की रेणु जोगी के ताल ठोंकने की पूरी संभावना है।
बात करें भाजपा के दूसरी सूची की तो भाजपा ने इस लिस्ट में करीब 13 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट दिया है। भाजपा ने इस बार महिलाओं को भी भरपूर मौका दिया है, जिनमे केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का भी नाम है।
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दिया है। भाजपा ने इस सूची में अब भी पांच सीटों में नामों का ऐलान नही किया है। जिन सीटों पर नाम नहीं आ पाए है उनमें बेलतरा, बेलतरा, अंबिकापुर, पंडरिया और कसडोल शामिल है।
भारतीय जनतापार्टी ने इस बार संगठन के नेताओं पर भी दांव खेला है। भाजपा ने अपने तीन महामंत्रियों को भी इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। इनमे रायगढ़ से ओपी चौधरी, कवर्धा से विजय शर्मा और नारायणपुर से केदार कश्यप का नाम शामिल है। फ़िलहाल तीनो नेता ही संगठन में महामंत्री क पद पर है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने टिकट वितरण से समाज के हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। यही वजह है कि पार्टी ने इस बार 85 सीटों में 43 नए चेहरों को मौका दिया है। भाजपा युवाओ को लेकर भी गंभीर नजर आ रही है। इस बार की तस्दीक इससे होती है कि 34 उम्मीदवार ऐसे है जो युवा है यानी इनकी उम्र 50 से कम है। बात अगर महिलाओं की करें तो अब तक जारी 85 नामों में 14 महिलाएं भी शामिल है।
ये है सभी नाम:-
श्रीमती रेणुका सिंह
श्री श्याम बिहारी जयसवाल
श्री भैयालाल राजवाड़े
श्रीमती उधेश्वरी पैकरा
श्री राम कुमार टोप्पो
श्रीमती रायमुनि भगत
श्री विष्णु देव साय
श्रीमती गोमती साय
श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया
श्री ओ.पी. चौधरी
श्रीमती शिवकुमारी चौहान
श्री ननकीराम कंवर
श्री प्रेमचन्द्र पटेल
श्री रामदयाल उइके
श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
श्री अरुण साव
श्री पुन्नूलाल मोहले
श्री धर्मजीत सिंह
श्री धरमलाल कौशिक
श्री अमर अग्रवाल
डॉ . कृष्णमूर्ति बंदी
श्री सौरभ सिंह
श्री नारायण प्रसाद चंदेल
डॉ . खिलावन साहू
श्रीमती बहू रानी संयोगिता सिं
श्री कृष्णकान्त चन्द्र
श्री संतोष लहरे
श्री संपत अग्रवाल
श्री योगेश्वर राजू सिन्हा
डॉ . दिनेशलाल जागड़े
श्री टंकराम वर्मा
श्री शिवरतन शर्मा
श्री अनुज शर्मा
श्री मोतीलाल साहू
श्री राजेश मूणत
श्री पुरन्दर मिश्र
श्री बृजमोहन अग्रवाल
श्री गुरु खुशवंत सिंह
श्री गोवर्धन राम मांझी
श्री अजय चन्द्राकर
श्रीमती रंजना दीपेंद्र साहू
श्री राकेश यादव
श्री वीरेन्द्र कुमार साहू
श्री ललित चन्द्राकर
श्री गजेन्द्र यादव
श्री प्रेमप्रकाश पांडे
श्री रिकेश सेन
श्री डोमन लाल कोरसेवाड़ा
श्री ईश्वर साहू
श्री दयालदास बघेल
श्री विजय शर्मा
श्री विनोद खांडेकर
डॉ . रमन सिंह
श्री भरत लाल वर्मा
श्री विक्रम उसेंडी
श्री गौतम उइके
श्री नीलकंठ टेकाम, पूर्व आईएएस
सुश्री लता उसेंडी
श्री केदार कश्यप
श्री किरण सिंह देव
श्री विनायक गोयल
श्री चेतराम अरामी
श्री महेश गागड़ा
श्री सोयम मुका