नई दिल्ली : हर कोई चाहता है कि वो हमेशा जवां ही बना रहें. लेकिन ऐसा नामुमकिन होता है, क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर आने वाली झुर्रियां, पिगमेंटेशन, फाइन लाइन्स को हम रोक नहीं सकते हैं. इसी के साथ उम्र के बढ़ने पर स्किन ढीली भी पड़ने लग जाती है. इसके लिए जरूरी है कि हम अपनी स्किन केयर का ध्यान रखें. अगर आप अपनी स्किन केयर सही से करते हैं तो आप बढ़ती उम्र के इन लक्षणों को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही होम रेमेडीज जो झाइयों को कम करने में आपकी मदद कर सकती हैं.
झाइयों को कैसे दूर करें
चेहरे पर झाइयां हमारे पूरे लुक को खराब कर देती हैं. गालों पर आया कालापन दिखने में बेहद अजीब लगता है. कई बार लोग इसे मेकअप से भी छिपाने की कोशिश करते हैं. जबकि आप अपनी स्किन का ध्यान सही से रखते हैं तो इसके असर को कम कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं एक ऐसा कमाल का नुस्खा जो 1 हफ्ते में आपकी काली झाइयों को कम करने में मदद कर सकता है.
नारियल तेल और हल्दी
नारियल तेल और हल्दी दोनों ही अपने औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं. हल्दी में पाए जाने वाले एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो स्किन में होने वाले कई तरह की समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद हो सकते हैं. वहीं नारियल तेल में पाए जाने वाले तत्व भी स्किन के लिए बेहद लाभदायी होते हैं. अगर आपके चेहरे पर भी झाइयां हो गई हैं तो आप एक चम्मच नारियल के तेल में एक चुटकी हल्दी को अच्छे से मिला लें. और रात को सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दें. एक हफ्ते तक हर रोज इस उपाय को करने के बाद आपको खुद ब खुद अंतर नजर आने लग जाएगा.