रायपुर। सीएम भूपेश बघेल का कहना है, ”…बीजेपी छत्तीसगढ़ की जनता के बारे में नहीं सोचती. वे छत्तीसगढ़ को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं, इसके बारे में अगर उनके पास कोई विचार होता, उनके पास कोई योजना होती तो वे इस बारे में बात करते…चुनाव” निकट हैं। सत्ता में होने के बावजूद, हमने अपनी 16 गारंटी सूचीबद्ध कीं। लेकिन उनकी गारंटी के बारे में कोई गारंटी नहीं है, राज्य के लोग यह जानते हैं। उन्हें हमारी गारंटी पर भरोसा है।”