रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदान से पहले कांग्रेस ने अपनी नई रणनीति बनाने के लिए राजीव भवन में बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और कोर कमेटी के सदस्य मौजूद हैं। जहां बंद कमरे में विधानसभा चुनाव पर मंथन चल रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 90 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसके बाद कांग्रेस लगातार सरकार बनाने के लिए मंथन करता जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की इस बैठक में सभी प्रत्याशियों के लिए कई तरह सीटों पर समीक्षा की जा सकती है। कांग्रेस भवन में चल रही इस बैठक में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया भी शामिल हैं।