गोरखपुर: गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के महेवा में रविवार को सफाईकर्मी ने अपनी पहली पत्नी के सिर पर सब्बल से प्रहार कर हत्या कर दी। उसने दो बेटियों को भी अधमरा कर दिया। तीनों को मरा समझ कर वह ठेले पर लाद कर उन्हें फेंकने ले जा रहा था कि इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने घायल बेटियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेते हुए हत्या में इस्तेमाल सब्बल बरामद कर लिया है।
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के महेवा निवासी उमेश निषाद नगर निगम में सफाईकर्मी है। वह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी चलाता है। उमेश के पास काफी प्रॉपर्टी भी है। उसकी शादी खजांची की रहने वाली पूनम से हुई थी। करीब 13 साल पहले पति-पत्नी के विवाद के बाद उमेश ने पूनम को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। उधर, पूनम ने अपने हक के लिए कोर्ट चली गई थी। इस दौरान वह अपने मायके में रह रही थी। उधर, कोर्ट ने पूनम के हक में फैसला देते हुए महेवा के मकान में एक कमरा देने का आदेश दिया था।
आरोप है कि अपने हिस्से के कमरे पर कब्जा करने के लिए रविवार दोपहर में पूनम अपनी दोनों बेटियों को लेकर महेवा स्थित मकान पर गई। जब वह पहुंची घर पर कोई नहीं था। रेलिंग चढ़कर वह ऊपर गई और गेट खोल लिया। कमरे का ताला भी तोड़ दिया। उमेश की दूसरी पत्नी का सामान निकाल कर आग लगाने का प्रयास कर रही थी कि इस बीच उमेश आ गया। आरोप है कि उसने सब्बल से पत्नी और दोनों बेटियों के सिर पर प्रहार कर दिया।