बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में पहली चरण की मतदान समाप्ति के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा में स्थित ग्राम पंचायत तेंदुआ पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी सभा में आस-पास से हजारों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणों को अपने सम्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को वोट देने की अपील की
वहीँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की 15 साल की सरकार आँख फोड़वा व गर्भाशय कांड, दवाइयों में कमीशन जैसे कई तरह की भ्रष्टाचार भाजपा सरकार ने की, वही पहली चरण की 20 सीटों में हुई मतदान में कांग्रेस 18 से 19 विधानसभा सीटों से जितने की बात भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही।