*रायपुर:-* छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार में महज एक हफ्ता बाकी है और प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियां, कांग्रेस और भाजपा जी जान से चुनाव जीतने की कोशिश में जुट गई है। इस चुनावी जंग का सबसे बड़ा हथियार उनका घोषणापत्र है। दोनों ही पार्टियों ने अपने- अपने पत्ते खोल कर जनता के सामने रख दिए हैं। बहुत हद तक चुनाव में पार्टी की जीत और हार का दारोमदार भी इस बात पर टिक गई है कि कौन सी पार्टी अपने घोषणापत्र की बातों को कितने अच्छे से जनता को समझा पाती है। आईबीसी 24 आज आपको दोनों पार्टियों के घोषणापत्र की पूरी कहानी समझाने जा रहा है। एक लाइन की घोषणा पत्र के पीछे 5 सालों तक प्रदेश के किसान, यहां के आदिवासी, यहां की महिलाओं से लेकर युवा और गरीब लोगों को क्या मिलेगा, उसका विश्लेषण समझाने जा रहे हैं।