रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त 14 लोगों को पार्टी से निष्कासित किया है. इनमें कांग्रेस विधायक किस्मतलाल नंद भी शामिल हैं। कांग्रेस ने 15 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसमें विधायक किस्मत लाल नंद, गोरेलाल बर्मन समेत अन्य नेता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस सभी नेताओं पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप है।