रेसलिंग की दुनिया के बेताज बादशाह व पूर्व विश्व चैंपियन द ग्रेट खली के घर में एक नन्हा मेहमान आया है. सिरमौर के बेटे द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा एक बार फिर पिता बने हैं. खली की पत्नी हरमिंदर कौर ने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर खली उन्होंने एक रील शेयर की है, जिसमे वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है “आज आपके आशीर्वाद से मुझे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है.” चेहरे पर मास्क लगाए खली गोद में अपने बेटे को लिए हुए हैं और उसे दुलार कर रहे हैं. खली की पहले से एक बेटी भी है.