दिल्ली। दिल्ली में इस बार पहाड़ों से भी ज्यादा ठंड़ पड़ने के आसार हैं. देहरादून, शिमला समेत तमाम पहाड़ी शहरों से ज्यादा कम तापमान दिल्ली का पहुंच सकता है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी तेज हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ेगी.
मौसम में बदलाव के साथ ही देश के कई हिस्सों में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर, बिहार, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में गुरुवार सुबह हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पारा गिरकर 11 डिग्री पर पहुंच गया है. लोग अब गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में शीघ्र ही पारा 10 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि देहरादून, शिमला समेत तमाम पहाड़ी शहरों से ज्यादा कम तापमान दिल्ली का पहुंच सकता है.पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी तेज हो रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ेगी. आईएमडी के मुताबिक आज तटीय ओडिशा, तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.राजधानी दिल्ली में अब ठंड शुरू हो गई है. एनसीआर में हल्का कोहरा दिखना शुरू हो गया है. हवा में नमी का स्तर 43 से 100 फीसदी तक दर्ज किया गया. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है.
राजधानी में कल अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम था. न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था.10 डिग्री तक पहुंच सकता है दिल्ली का पारामौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 18 नवंबर को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा, रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री एवं अधिकतम 27 डिग्री रहने के आसार है. सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहने के आसार हैं.20 नवंबर को पारा का और गिरने का सिलसिला जारी रहेगा और इसके 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. 23 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक के आसार हैं.
सुबह एवं शाम के समय कोहरा और मौसम में ठंडक बढ़ने के आसार हैं.वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा है और अगले कुछ दिनों में इसमें और गिरावट के आसार हैं. वहीं चंडीगढ़ शनिवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा और अगले 12 डिग्री के आसपास पारा गिर सकता है.जानें मौसम विभाग की चेतावनीमौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से सटे उत्तर-पश्चिमी समुद्र में 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है.मन्नार की खाड़ी से सटे तमिलनाडु, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के तटों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों से इन इलाकों में न जाने की अपील की गई है.
है.