वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई. इसके बाद 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर 241 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.