भोपाल:- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने प्रत्याशियों और उनके चुनावी एजेंट को 28 नवंबर को भोपाल तलब किया है. यहां पर मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण दो चरणों में होगा. मध्य प्रदेश के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को पत्र भेज दिया गया है. इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी मतगणना को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है।
मतगणना के पहले कांग्रेस कमेटी ने प्रत्याशियों के साथ-साथ दो अनुभवी चुनावी एजेंटों को प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मकसूद अली ने बताया कि 28 नवंबर को भोपाल में प्रशिक्षण दिया जाएगा. कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी के मुताबिक, उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें उल्लेख किया गया है।