फरसगांव : बस्तर को राजधानी रायपुर और प्रदेश के अन्य इलाकों से जोड़ने वाली इकलौती सड़क नेशनल हाइवे 30 में लापरवाह वाहन चालकों के चलते आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे 30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्सू कोकोड़ा और माझीआटरगांव के मध्य रायपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 17 केएन 7767 ने तेज गति से चलाते हुए जगदलपुर की ओर से आ रही मेटाडोर क्रमांक यूपी 84 एटी 3392 को ठोकर मार दी। जिसके चलते ट्रक चालक कमलेश नेताम ट्रक में बुरी तरह से फंस गया।
स्थानीय जन और दूसरे ट्रक ड्राइवरों की मदद से लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को निकाला गया और 08 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ‘फरसगांव लाया गया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल ‘रिफर किया गया है। ट्रक ड्राइवर के सिर और पैरों पर गंभीर चोट आई है। फरसगांव पुलिस के द्वारा जाँच की जा रही है।