भोपाल। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिंजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बता दें कि चार राज्यों के बाद अब केवल तेलंगाना में ही मतदान रह गया है जो 30 नवंबर को होगा। इसके बाद सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।
बता दें कि मतगणना वाले दिन यानी 3 दिसंबर को ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दिन शराब दुकानें, बार पूरे 24 घंटे बंद रहेंगे। इसके लिए आदेश जारी भी कर दिए गए हैं। मतगणना के दिन भोपाल जिले की 7 विधानसभा की करीबन 87 शराब दुकानें बंद रहेगी।