मध्य प्रदेश:- मौसम ने करवट बदल ली है. अब पूरे प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है. रविवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था, जो सोमवार को बारिश में बदल गया. प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश भर में बिजली गिरने के कारण करीब 4 लोगों की मौत की खबर है. मौसम विभाग की माने तो आज भी हालात ऐसे ही रहने वाले हैं. आज प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बारिश का एलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट दिए हैं
जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के दौरान इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर पानी गिरा है. भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, ग्वालियर-चंबल, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड हुई. शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा. इसके अलावा अगर सबसे ज्यादा बारिश की बात की जाए तो खरगोन जिले में हुई है. यहां करीब 84mm बारिश दर्ज की गई है.
यहां मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती है. इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत 39 जिलों येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां घने कोहरे के असार के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है.
कब तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि नवंबर के अंत में प्रदेश भर में मौसम अपनी करवट बदलेगा. जैसा हुआ भी. तो आने वाले करीब 48 घंटो तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान लगाया गया है. जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में 29 नवंबर तक के लिए बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.
कैसा रहा तापमान
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जिलों की बात की जाए तो दतिया में 11.1, टीकमगढ़ में 12, भोपाल में 16.6, ग्वालियर में 13.5, रायसेन में 13, जबलपुर में 13.5, इंदौर में 14.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.