रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विगत दिवस मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में बैठक लेकर मतगणना संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और मतगणना कार्य को सुगम तथा पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मती रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि मतगणना के प्रत्येक चक्र के पूरा होने पर परिणाम को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वेब आधारित एनकोर एप्लीकेशन तैयार किया है। इनेबलिंग कम्यूनिकेशन ऑन रियल टाइम एनवायरमेंट के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद परिणामों को अद्यतन करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में एनकोर एप्लीकेशन के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान मती कंगाले ने बताया कि मतगणना की सटीक जानकारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए https://results.eci.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्प लाइन एप्लीकेशन पर भी निर्वाचन परिणामों को देखा जा सकता है।
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश महादेव क्षीरसागर , बिपिन मांझी सहित सभी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।