मध्यप्रदेश के शाजापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ मतगणना स्थल पर मतगणना के बाद कांग्रेस और भाजपा समर्थित कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए , इस दौरान दोनों कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जिससे कई लोग घायल हो गए. वहीं घटनास्थल पर खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार, मतगणना स्थल पर मतगणना के बाद कांग्रेस और भाजपा समर्थित कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, पुराने AB रोड पर दोनों पक्षों में भगदड़ मचने से पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. जिससे स्थिति पर काबू पाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
पत्थर बाजी में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।